फूफकलां में मिलेंगे मीटरयुक्त नल कनेक्शन, 15 को लेगागा शिविर

भिण्ड, 09 सितम्बर। मप्र अर्बन डेवलपमेंट कंपनी द्वारा एशियन डेवपलमेंट बैंक के सहयोग से भिण्ड जिले के फूफकलां में जल प्रदाय योजना का कार्य पूरा होने को है। फूफकलां के रहवासियों को मीटरयुक्त कनेक्षन देने के लिए परियोजना क्रियान्वन इकाई चंबल और नगर परिषद् फूफ द्वारा 15 सितंबर को सुबह 10 बजे से विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है।
कंपनी के प्रबंध संचालक निकुज श्रीवास्तव ने फूफकलां के रहवासियों से कहा है कि वे मीटरयुक्त नल कनेक्शन अवश्य लें। प्रबंध संचालक ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि जिस तरह बिजली जितनी उपयोग कि जाती है उतना ही बिजली का बिल आता है, उसी तरह मीटर युक्त कनेक्शन होने से पानी का बिल भी रीडिंग के हिसाब से बिल आएगा। इसलिए अधिक बिलिंग को लेकर डरने की आवश्यकता नहीं है। मीटर होने से उचित दरों पर स्वच्छ और शोधित जल मिल सकेगा जो स्वास्थ्य के लिए उपयोगी रहेगा। श्रीवास्तव ने कहा कि जल प्रदाय योजना का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों कंपनी मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रबंध संचालक द्वारा मीटर युक्त कनेक्शन लेने के लिए नागरिको को प्रेरित करने आवश्यकता पर बल दिया गया था।