नाले-नालियों में भरा है कचरा, बारिश होते ही बिगड़ेंगे हालात

जल निकासी में हो रहा है अवरोध, निकाय अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

भिण्ड, 02 जून। मेहगांव कस्बे में प्लास्टिक पन्नी एवं कचरे से नाले-नालियां भरे पड़े हैं। गंदगी के चलते मच्छरों के पनपने एवं जल निकासी में अवरोध पैदा हो रहा है। कस्बे के किसी भी वार्ड में नाले नालियों की साफ-सफाई नहीं की गई है। जिससे गंदगी बढ़ती जा रही है। बावजूद इसके निकाय सीएमओ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
जून का महीना शुरू हो गया और मानसून के दस्तक देने का समय भी आने वाला है। हालांकि अभी हल्की बारिश हुई है लेकिन अचानक भारी वारिस होते ही नाले-नालियों के चोक होने के कारण कस्बे के हालात बिगडऩा तय है। घरों एवं लगी मुहल्लों में पानी भरने की भी आशंका है। नगर के वार्ड क्र.एक में पशु गर्भाधान केन्द्र परिसर में गंदगी व गंदे पानी भराव की समस्या के कारण नलों में भी गंदा पानी आने की समस्या रहती है। नल चालू होते ही काफी देर तक बदबूदार गंदा पानी आने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गर्मी के समय अप्रेल-मई माह में भी गंदा पानी एवं जल भराव की समस्या पूर्ववत रही। बारिश शुरू होते ही हालात और अधिक दयनीय होने की आशंका बनी हुई है। यहां पंप के आस-पास पानी के भराव से नगर परिषद के कर्मचारी को हर रोज पंप चालू बंद करने हेतु गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है फिर भी नगर परिषद का ध्यान इस ओर बिल्कुल नहीं होने के कारण आस-पास गंदगी से लेकर पानी भराव से नजदीकी रहवासियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। ऊपर से मच्छरों का प्रकोप बीमारियों को बढ़ावा देने में सहायक हो रहा है।

इनका कहना है-

बरसात आने से पूर्व कस्वे के सभी नाले-नालियों की साफ-सफाई होना आवश्यक है, हम सीएमओ को निर्देशित करते हैं, एक सप्ताह के अंदर समस्त नाले-नालियों की सफाई कराना सुनिश्चित करें।
वरुण अवस्थी, एसडीएम मेहगांव