सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया पांच व छह जून को अटेर के भ्रमण पर

करोड़ों के विकास कार्यों का करेंगे भूमि पूजन एवं लोकार्पण

भिण्ड, 02 जून। मप्र शासन के सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया पांच व छह जून को दो दिवस भिण्ड जिले के अटेर क्षेत्र के कार्यक्रमों में रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया पांच जून को सुबह 10 बजे ग्राम सिंहुडा एवं अकोड़ा-सिहुडा मार्ग से साहडाडा मार्ग (पीडब्ल्यूडी) लंबाई 1.74 किमी लागत 103.98 लाख का भूमिपूजन सिंहुडा में करेंगे। इसके बाद 11 बजे ग्राम कनावर में सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन (शिक्षा विभाग) लागत 3300.11 लाख का करेंगे। दोपहर 12 बजे ग्राम छूछरी (विण्डवा) में कनावर-चौरेला मार्ग से छूछरी-कदमखंडी मार्ग (पीडब्ल्यूडी) लंबाई दो किमी लागत 143.39 लाख का भूमिपूजन करेंगे। एक बजे ग्राम सांकरी में सांकरी से नई गढ़ी मार्ग (पीडब्ल्यूडी) लंबाई 2.50 किमी लागत 198.31 लाख, दो बजे ग्राम नहरा में ढेलापुरा पहुंच मार्ग (पीडब्ल्यूडी) लंबाई 0.45 किमी लागत 27.19 लाख, ग्राम जावई में नल-जल योजना का भूमिपूजन लागत 13.67 लाख (पीएचई), ग्राम सफेदपुरा में नल-जल योजना का भूमिपूजन लागत 27.55 लाख (पीएचई), तीन बजे ग्राम भदाकुर में स्टेडियम का निर्माण का भूमिपूजन लागत 125 लाख (आरईएस), भदाकुर पठा मार्ग से सिहुड़ा तक (पीडल्यूडी) लंबाई 2.94 किमी लागत 340.72 लाख का भूमिपूजन, शाम चार बजे ग्राम रामगढ़ (बरही) में ग्वालियर-इटावा मार्ग (बरही टोल) से रामगढ़ तक (पीडब्ल्यूडी) लंबाई 1.22 किमी लागत 112.23 लख का भूमिपूजन करेंगे। पांच बजे ग्राम सपाड़ में नल-जल योजना का भूमिपूजन लागत 112.23 लाख (पीएचई) करेंगे। छह बजे ग्राम समन्ना में नल-जल योजना का भूमिपूजन लागत 85.64 लाख (पीएचई), ग्राम कपूरपुरा में नल-जल योजना का भूमिपूजन लागत 51.34 लाख, ग्राम जाजेपुरा में नल-जल योजना का भूमिपूजन लागत 83.87 लाख करेंगे।
सहकारिता मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया छह जून को सुबह 10 बजे ग्राम जवासा में शा. उमावि जवासा का लोकार्पण (शिक्षा विभाग) लागत 100 लाख, 11 बजे सुरपुरा में उप तहसील (टप्पा) कार्यालय भवन सुरपुरा (पीडब्ल्यूडी-पीआईयू) लागत 124 लाख का भूमिपूजन, ग्राम सुरपुरा में नल-जल योजना का भूमिपूजन लागत 135.37 लाख (पीएचई), ग्राम जलुआपुरा में नल-जल योजना का भूमिपूजन लागत 24.89 लाख (पीएचई), ग्राम छिडिय़ापुरा में नल-जल योजना का लोकार्पण लागत 31.80 लाख (पीएचई), दोपहर 12 बजे ग्राम कोषण में कोषण निबुआ की चौकी मार्ग से हमीरापुरा लंबाई 2.40 किमी लागत 120.12 लाख का भूमिपूजन, एक बजे ग्राम हमीरापुरा में नल-जल योजना का लोकार्पण लागत 42.68 लाख (पीएचई), दो बजे ग्राम कल्याणपुरा में कल्याणपुरा से बौरेश्वर मार्ग (पीडब्ल्यूडी) लंबाई 1.04 किमी लागत 90.73 लाख का भूमिपूजन, तीन बजे शा. उमावि दुल्हागन का लोकार्पण (शिक्षा विभाग) लागत 33 लाख का ग्राम दुल्हागन में करेंगे।