माफियाओं से 300 ट्रक रेत का भण्डारण पकड़ा

भिण्ड, 01 जून। जिले में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिले के अमायन थाना क्षेत्र के ग्राम राज बरेठी के पास खेतों में करीब 300 ट्रक रेत का अवैध भण्डारण पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार अमायन पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिल रही थी कि सिंध नदी से रेत का अवैध रूप से उत्खनन एवं परिवहन कर क्षेत्र के ग्राम राज बरेठी में रेत का अवैध भण्डारण कर डंप लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर एवं थाना प्रभारी अमायन सुनील सिकरवार द्वारा प्रशासनिक एवं खनिज अधिकारियों को सूचना दी गई। एसडीएम वरुण अवस्थी, तहसीलदार अमायन आनंद यादव, राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं एसडीओपी मेहगांव, थाना पुलिस अमायन, खनिज विभाग अधिकारी एवं खनिज निरीक्षक एवं उनकी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब पांच हजार घन मीटर रेत जो करीब 300 ट्रक होगा को, खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई का पंचनामा तैयार किया जाकर रेत को जब्ती में लिया गया। अब पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि रेत का यह अवैध भण्डारण किस-किस के द्वारा किया गया है।
ओवरलोड वाहनों पर 37 हजार वसूले
भारौली थाना पुलिस ने रेत से भरे दो ओवरलोड वाहनों पर 37 हजार रुपए का शमन शुल्क वसूल किया है। जानकारी के अनुसार डीएसपी मुख्यालय अरविंद शाह के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी भारौली अनीता गुर्जर एवं पुलिस बल द्वारा गत दिवस वाहन चैकिंग के दौरान 22 चक्का ट्रक क्र. आर.जे.11 जी.सी.2413 एवं क्र. आर.जे.11 जी.सी.2419 को रेत का ओवरलोड परिवहन करते पाए जाने पर दोनों वाहनों के विरुद्ध एमव्ही एक्ट के तहत क्रमश: 18 हजार एवं 19 हजार रुपए का शमन शुल्क वसूल किया गया।