भिण्ड, 01 जून। दबोह नगर के पट्टीदार मोहल्ला में चोरों ने एक रात में सूने तीन घरों के ताले चटका कर लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर गए। जिनमें नगदी के साथ सोने-चांदी के आभूषण बताए जा रहे हैं। चोरों ने चोरी को अंजाम देकर दबोह पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न खड़ा कर दिया।
नगर के वार्ड क्र.10 पट्टीदार मोहल्ला निवासी शहजाद खां ने बताया कि हम घर पर नहीं थे, महिलाएं अकेली थीं। चोरों ने आंगन के गेट की कुण्डी लगा दी और अंदर के कमरों की कुण्डी काट कर अलमारी में रखे 20 हजार रुपए नगद व सोने-चांदी के जेवर ले गए, जिनकी कीमत एक लाख रुपए है। वहीं शहजाद के मकान से थोड़े आगे अजय पाल पुत्र जगमोहन (पप्पू) के मकान में चोरों ने चोरी को अंजाम देते हुए लाखों के माल पर अपना हाथ साफ कर दिया। अजय पाल ने बताया कि हम लोग सभी अपने धंधे पर टोंक राजस्थान में थे। घर में ओली भरने की तैयारी के साथ-साथ कुंवर बाबा के भण्डारे की व्यवस्था में लगे हुए थे। उन्होंने बताया कि चोर मेन गेट की कुण्डी काट कर अंदर आए और सभी कमरों की कुण्डी काटी सेफ में रखे तीन लाख रुपए नगदी के साथ करीब आठ लाख के सोने चांदी के जेवर ले गए। उक्त परिवार राजस्थान के टोक शहर में अपना धंधा करता है।
चोरों ने इसी मोहल्ले में रहने वाले गरीब सदाम खां के घर को भी नहीं बख्शा, किंतु उस घर में उन्हें कुछ नहीं मिला। चोरों ने एक ही मोहल्ले में तीन-तीन चोरियों को अंजाम देकर दबोह पुलिस की पोल खोल दी। दबोह पुलिस नगर में रात्रि गस्त के नाम पर डायल 100 सायरन बजाती हुई एक दो चक्कर लगाती है। किंतु पुलिस द्वारा नगर में पैदल गस्त नहीं किया जाता हैं। जिससे चोरों के होंसले बुलंद होते जा रहे हैं। इसके पहले भी चोरो ने पोस्ट ऑफिस वाली गली में सर्राफ व किराना स्टोर्स पर भी चोरियों को अंजाम दे चुके हैं पर पुलिस अज्ञात लोगों के नाम पर मामला दर्ज कर अपने काम की इतिश्री कर लेती है। इन तीनों घरों में हुई चोरी में एक ही गिरोह का काम लगता है। क्योंकि तीनों घरों के कमरों की कुण्डी एक जैसी ही काटी गई है और तीनों मकान सूने पड़े थे। फिलहाल दबोह पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई थी और अपनी औपचारिता पूरी कर लौट आई है।