भिण्ड, 01 जून। नगर पालिका भिण्ड में सफाई कर्मचारियों को 20-25 तारीख तक को वेतन का भुगतान किया जाता है तथा कलेक्टर रेट से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। यह बात सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गुड्डू वाल्मीकि ने कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी भिण्ड पराग जैन को दिए ज्ञापन में कहीं।
एडवोकेट वाल्मीकि ने बताया कि सफाई कर्मचारियों एवं अन्य कर्मचारियों को नगर पालिका भिण्ड में 9325 रुपए, नगर परिषद दबोह में 9125 रुपए तथा नगर परिषद रौन में पांच हजार एवं सात हजार रुपए अलग-अलग रेट से वेतन का भुगतान किया जाता है। जबकि श्रम विभाग मप्र शासन एवं कार्यालय कलेक्टर भिण्ड द्वारा जारी न्यूनतम मजदूरी दर अकुशल श्रमिक के लिए 9650 रुपए तय की गई है, निकाय अधिकारियों द्वारा न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 का उल्लंघन तथा शासन के आदेश की अव्हेलना की जा रही है। नगर पालिका भिण्ड में सफाई कर्मचारियों को 20-25 तारीख को वेतन का भुगतान किया जा रहा है, जिससे गरीब सफाई कर्मियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग की। डिप्टी कलेक्टर ने सफाई कर्मचारियों को कलेक्टर रेट से समय पर वेतन के भुगतान का आश्वासन दिया। इस मौके पर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव रूपेश, मीडिया प्रभारी रजत बंटी पाथरे आदि उपस्थित थे।