वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की वीरता को भुलाया नहीं जा सकता : राज्यमंत्री

महाराणा प्रताप की जयंती पर क्षत्रिय समाज ने निकाला चल समारोह

भिण्ड, 22 मई। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर ग्राम सुनारपुरा से भव्य चल समारोह निकाला गया। जिसमें क्षत्रिय समाज के लोग दल बल के साथ एकत्रित हुए। क्षत्रियों ने सुनारपुरा चौराहे से लेकर के धीरसिंह महाविद्यालय गोरमी तक विशाल चल समारोह निकाला। चल समारोह में क्षत्रियों के राजनेता से लेकर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं आमजन एकत्रित हुए। बाईक और गाडिय़ों की रैली ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। विशाल चल समारोह में लगभग 10 हजार क्षत्रिय शामिल हुए। जिसमें सर्वप्रथम पैदल मार्च, उसके बाद लगभग 500 मोटर साइकिलें और लगभग 350 फोर कारें सम्मिलित हुई, विशाल जनसमूह ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया तथा जय भवानी, जय राणा प्रताप के जयकारे लगाए। इस चल समारोह नगर के कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

चल समारोह के दौरान राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि आज बड़े गौरव की बात है कि सूर्य शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती हम सब धूमधाम से मना रहे हैं, आज हम सब यहां एकत्रित हुए हैं। सौभाग्य बड़ी मुश्किल से मिलता है, लेकिन इतिहास गवाह है कि सूर्य शिरोमणि महाराणा प्रताप की वीरता को भुलाया नहीं जा सकता है। महाराणा प्रताप नहीं होते तो आज यह हिन्दुस्तान नहीं होता और हम हिन्दुओं का कोई अस्तित्व नहीं होता, विभिन्नता भाइयों ने लगातार उनको हराने की कोशिश की, कई तरीके से उनको तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन हमारा ऐसा वीर योद्धा प्रतापी पूर्वज अपनी आन-बान-शान के लिए झुका नहीं, भले शक उसे चाहे जितना भी कष्ट पड़ा हो। वह अपने कष्ट को झेलता रहे पर अपने कर्तव्य से विमुख नहीं हुए।
जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सुनील सिंह भदौरिया ने कहा कि महाराणा प्रताप हिन्दुस्तान की वह जीवंत आत्मा है जो आज भी हम सबके बीच विराजमान है, आज यदि हम अपने स्वाभिमान की बात करते हैं, अपने आत्म गौरव की बात करते हैं तो यह आत्म गौरव और स्वाभिमान को अपने अंदर बनाए रखने की शक्ति राणा प्रताप ने ही प्रदान की है। यदि राणा प्रताप नहीं होते को हम सबका अस्तित्व मिट गया होता।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द भदौरिया के भाई देवेन्द्र सिंह भदौरिया, कॉपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया, कांग्रेस के युवा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य राहुल सिंह भदौरिया, आम आदमी पार्टी के नेता लवली भदौरिया, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रज्जन सिंह भदौरिया, मेहगांव नप की पूर्व अध्यक्ष ममता भदौरिया, जगमोहन सिंह भदौरिया, राजेश सिंह भदौरिया, राजेन्द्र सिंह भदौरिया, डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया, विष्णु परमार, पवन तोमर, रणवीर परमार सहित विभिन्न पंचायतों के सरपंच एवं विभिन्न राजनैतिक दलों व सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले क्षत्रिय बंधु एकत्रित हुए।