बीईओ एवं बीआरसीसी का कटेगा वेतन

भिण्ड, 17 मई। जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड हरिभुवन सिंह तोमर द्वारा सीएम जनसेवा द्वितीय चरण अंतर्गत शिकायतों के निराकरण के लिए कई बार पत्रों, दूरभाष एवं वाट्सअप पर कहे जाने के बाद शिकायतों के निराकरण में कोई रुचि नहीं लिए जाने पर जिस पर छह बीईओ एवं बीआसी के वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। बीईओ भिण्ड सुदामा सिंह भदौरिया, अटेर केजी शर्मा, रौन करन सिंह कुशवाह, लहार शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, मेहगांव दिनेश सिंह भदौरिया एवं गोहद मंजू बरादिया एवं बीआरसी भिण्ड रामबिहारी शर्मा, अटेर देवेद्र सिंह गुर्जर, लहार अतहर सिद्दीकी, मेहगांव अनिल दिवाकर एवं गोहद नरेन्द्र सिंह भदौरिया का सात-सात दिवस का माह मई का वेतन तत्काल प्रभाव से काटे जाने का आदेश जारी किया है।
कारण बताओ सूचना पत्र जारी
जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर ने सहायक प्राध्यापक डाईट पीपी पचौरी एवं एल-1 अधिकारी डाईट दिनेश सिंह भदौरिया को सीएम हैल्प लाईन की लंबित शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। शिकायतों के निराकरण नहीं किए जाने की स्थिति में सात दिवस का वेतन काटे जाने की कार्रवाई की जाएगी।