शिकायतों के निराकरण में रुचि न लेने वाले सात अधिकारियों का कटेगा

भिण्ड, 17 मई। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 के क्रियान्वयन हेतु पूर्व में जारी निर्देश के परिप्रेक्ष्य में आयोजित वर्चुअल बैठक में उक्त अभियान के तहत निर्धारित शिकायतों के विलोपित कराए जाने की समीक्षा की गई।
समीक्षा में विभाग स्तर पर गठित प्रकोष्ठ के प्रभारियों द्वारा शिकायतों के निराकरण में रुचि नहीं ली गई जिस कारण शिकायतों के निराकरण की काफी दयनीय स्थिति पाई गई। बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा प्रति उत्तर, संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, जिस पर कार्य नहीं तो वेतन नहीं के आधार पर सात-सात दिवस का वेतन माह मई का जो जून में देय होगा से काटने के निर्देश दिए हैं। जिन अधिकारियों का सात दिवस का वेतन काटा जाएगा उनमें सीएमओ नगर पालिका गोरमी रामप्रकाश जगनेरिया, सीएमओ नगर पालिका मौ दिनेश श्रीवास्तव, गोहद सुरेन्द्र शर्मा, अकोड़ा प्रदीप ताम्ब्रकार, विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी रौन डॉ. अनिल शर्मा, गोहद वासुदेव शिकारिया एवं जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड हरिभुवन सिंह तोमर शामिल हैं।
आठ अधिकारियों का सात दिवस का वेतन रुकेगा
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने टीएल बैठक में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण में बार-बार निर्देशित करने के उपरांत भी कार्य में सुधार न लाने वाले एवं लापरवाही बरतने पर उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग लहार दीपक शाक्य, गोहद बीके सगर, कनिष्ठ यंत्री ग्रामीण उर्जा विभाग भिण्ड मनोज श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड एचबी सिंह तोमर, सहायक ग्रेड-3 नगर पालिका राजेन्द्र चौहान एवं तहसीलदार अटेर रवीस भदौरिया, तहसीलदार मौ राजेन्द्र मौर्य एवं नायब तहसीलदार भिण्ड संदीप गौर का मई के वेतन से सात दिवस का वेतन अन्य आदेश तक रोकने के निर्देश दिए हैं।