सरस्वती शिशु मन्दिर बम्होरी का परीक्षा परिणाम घोषित

कक्षा पांचवी में खुशी धाकड़ और आठवी में रानी प्रजापति ने पाया प्रथम स्थान

रायसेन, 17 मई। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित भोजपुर ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला रायसेन द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर कस्बा बम्हौरी, तहसील सिलवानी का कक्षा पांचवीं, आठवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमनारायण लोधी ने बताया कि कक्षा पांचवी में खुशी धाकड़ ने 79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और मानवीय गुप्ता ने 73 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, कृष्णा सोनी 71 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार कक्षा आठवी में रानी प्रजापति ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। राखी विश्वकर्मा ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और मुस्कान रघुवंशी ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय में उत्कृष्ट शिक्षा के साथ संस्कारित शिक्षा, शारीरिक, योग, नैतिक एवं आध्यात्मिक, संगीत शिक्षा, संस्कृत, कंप्यूटर और पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा पर विशेष जोर दिया जाता है। यहां पर नवाचार (इनोवेशन), कौशल विकास, खेल-खेल में शिक्षा एवं सामाजिक शिक्षा दी जाती है। परीक्षा में शामिल हुए सभी भैया-बहिनों को आचार्य परिवार, संयोजक मण्डल एवं जिला समिति ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।