किसानों के पंजीयन के लिए 12 पंजीयन केन्द्र निर्धारित

रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन 19 तक

भिण्ड, 11 मई। मप्र शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग भोपाल के निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन 19 मई तक किए जाएंगे। जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा पर किसानों के पंजीयन हेतु 12 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए हैं।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने किसानों के पंजीयन तहसील अटेर क्षेत्र के सेवा सहकारी संस्था अटेर एवं सेवा सहकारी संस्था परा संस्था परिसर, तहसील भिण्ड क्षेत्रांतर्गत विपणन सहकारी संस्था भिण्ड, सेवा सहकारी संस्था चरथर संस्था परिसर, तहसील मेहगांव क्षेत्रांतर्गत विपणन सहकारी संस्था मेहगांव, तहसील गोरमी अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था सुनारपुरा, तहसील गोहद क्षेत्रांतर्गत विपणन सहकारी संस्था गोहद संस्था परिसर, प्राथमिक सहकारी संस्था बनौरा संस्था परिसर एवं सेवा सहकारी संस्था पिपहाड़ी संस्था परिसर, तहसील मौ अंतर्गत विपणन सहकारी संस्था मौ संस्था परिसर, तहसील लहार अंतर्गत विपणन सहकारी संस्था लहार संस्था परिसर, तहसील रौन-मिहोना अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था अचलनपुरा संस्था परिसर में किए जाएंगे।
पंजीयन की नि:शुल्क व्यवस्था ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, जनपद पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र पर एवं एमपी किसान एप पर रहेगी। इसी प्रकार पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था अधिकतम 50 रुपए एमपी ऑनलाईन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क पर, लोकसेवा केन्द्र पर एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायबर कैफे पर रहेगी।
पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज
किसान के विगत वर्ष के पंजीयन में उल्लेखित आधार नंबर, बैंक खाता, मोबाईल नंबर में किसी प्रकार के परिवर्तन एवं संशोधन होने की आवश्यकता होने पर संबंधित दस्तावेज प्रमाण स्वरूप पंजीयन केन्द्र पर लाना होगे। वनधिकार पट्टाधारी, सिकमीदार किसानों को वनपट्टा एवं सिकमी अनुबंध की प्रति उपलब्ध कराना होगी। जिन किसानों द्वारा विगत रबी एवं खरीफ में पंजीयन नही कराया गया था एवं ई-उपार्जन पोर्टल पर उनका डाटावेज उपलब्ध नही है। ऐसे किसानों को पंजीयन हेतु आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, मोबाईल नंबर की जानकारी पंजीयन केन्द्र पर उपलब्ध कराना होगी। समग्र आईडी किसान पंजीयन यूनिक आईडी होगी। किसान का भूमि का रकबा फसल एवं फसल की किस्म की जानकारी गिरदावरी से ली जाएगी। गिरदावरी में उल्लेखित भूमि में रकबे एवं फसल से सहमत होने पर ही पंजीयन किया जा सकेगा। उपायुक्त सहकारिता जिला भिण्ड तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित भिण्ड निर्धारित पंजीयन केन्द्रों के केन्द्र प्रभारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों को उप संचालक कृषि कार्यालाय भिण्ड में पंजीयन केन्द्रों की स्थापना हेतु आवश्यक दस्तावेजों के साथ भेजा जाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी आपराधिक रिकार्ड रखने वाला समिति प्रबंधक या कंप्यूटर ऑपरेटर पंजीयन केन्द्र न रखा जाए।