मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आवेदन 30 को जमा कराएं

कन्या को 49 हजार का चैक उसी दिन प्रदाय किया जाएगा

भिण्ड, 11 मई। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन शक्तिकरण ने ऐसे सभी अभिभावकों से कहा है कि वे अपनी कन्याओं का विवाह मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना के अंतर्गत करना चाहते हैं वे आवेदन पत्र संबंधित जनपद, नगरीय निकाय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100 गरीब, निर्धन, बेसहारा कन्याओं का सामूहिक सम्मेलन के माध्यम से विवाह कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सामूहिक मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना में शादी करने पर 49 हजार रुपए का चैक उसी दिन प्रदाय किया जाएगा। इस हेतु सभी सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि से अपेक्षा है कि अपने क्षेत्र की अधिक से अधिक कन्याओं को कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु प्रोत्साहित करें।