16 हजार की अवैध शराब सहित आठ आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड, 03 मई। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने लगभग 16 हजार की अवैध शराब सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार ऊमरी थाना पुलिस को मंगलवारी की शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम मोतीपुरा में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर के सामने चबूतरा से 30 क्वार्टर देशी मसाला मदिरा कीमत तीन हजार रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रामवीर सिंह पुत्र शिवसिंह तोमर उम्र 50 साल निवासी ग्राम मोतीपुरा बताया है। इसी प्रकार गोरमी थाना पुलिस ने ग्राम हीरापुरा हेट से आरोपी रमाकांत पुत्र कमलेश नरवरिया उम्र 30 साल निवासी ग्राम रावतपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 26 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 2600 रुपए की बरामद की है। लहार थाना पुलिस ने पशु अस्पताल के सामने लहार से आरोपी रामबिहारी पुत्र सुखवीर दौहरे निवासी ग्राम मेहरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत दो हजार रुपए की बरामद की है। आमलमपुर थाना पुलिस ने ग्राम शाहपुरा में पुलिया के पास से आरोपी रवि पुत्र फेरन सिंह परिहार निवासी ग्राम शाहपुरा नं.दो को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 26 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 1820 रुपए के बरामद किए हैं। देहात थाना पुलिस ने ग्राम पुर से आरोपी अरविन्द सिंह पुत्र अनूप सिंह राजावत उम्र 26 साल निवासी ग्राम धरई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1800 रुपए के बरामद किए हैं। मेहगांव थाना पुलिस ने लालपरी होटल के पास मेहगांव से आरोपी रामभजन पुत्र हिमाचल सिंह भदौरिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम धनौली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 1800 रुपए की बरामद की है। मौ थाना पुलिस ने ग्राम नैनोनी के पास जीरो दंदरौआ रोड पर स्थित अंजली ढाबा के पास से आरोपी राकेश पुत्र दुर्गसिंह राणा उम्र 31 साल निवासी ग्राम नैनोली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 23 क्वार्टर अवैध देशी शराब कीमत 1610 रुपए के बरामद किए हैं। गोहद चौराहा थाना पुलिस ने गिल ढावा के पास से आरोपी रामनरेश पुत्र रामअवतार जाटव निवासी ग्राम बूटीकुईया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1200 के बरामद किए हैं।