भिण्ड, 02 मई। ग्वालियर-इटावा राजमार्ग 719 पर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मालनपुर गोल्डन वल्र्ड रिट्रीट सेंटर महाराजपुरा में तीन मई से तीन दिवसीय कार्यक्रम में दिव्य अलौकिक समर्पण समारोह दिव्य संकल्प समारोह एवं दिव्य बुद्धि समर्पण समारोह संपन्न होगा।
राष्ट्रीय संयोजिका प्रशासक सेवा विभाग एवं क्षेत्रीय निर्देशिका भोपाल जोन बीके अवधेश दीदी ने प्रेस वार्ता में बताया कि महाराजपुरा ब्रह्माकुमारी आश्रम पर तीन दिवसीय समर्पण महोत्सव कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है, जिसमें 150 से अधिक भाई-बहनों का समर्पण दिवस कार्यक्रम संपन्न होगा। पूरे भारतवर्ष से सभी भाई बहन आकर अपने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मालनपुर आश्रम में समर्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। क्षेत्र से लगभग पांच हजार से अधिक लोग उपस्थित रहेंगे। प्रेस वार्ता में भोपाल जोनल हेड बीके अवधेश बहिन, बीके निर्मला बहन, रीवा भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, बीके रानी बहन सतना, बीके रेखा बहन पोरसा, बीके सुनीता बहन होशंगाबाद आदि वरिष्ठ बहिनें उपस्थित स्थिति रहीं।