सेंफई और ग्वालियर की टीम फाइनल में पहुंची

चंबल क्षेत्रीय विकास समिति के तत्वाधान में हो रही है बॉलीबाल प्रतियोगिता

भिण्ड, 29 अप्रैल। चंबल क्षेत्रीय विकास समिति द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप डे-नाईट बॉलीबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन का खेल समिति अध्यक्ष देवभान भदौरिया ने महाराणा प्रताप की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और राष्ट्रगान हुआ।
इसके पश्चात आयोजित मैच में इकदिल एवं लालोरी टीम हारकर बाहर हो गई। जीतने वाली टीमें ग्वालियर, सेंफई, अंबाह, पोरसा, किशूपुरा टीमें क्वार्टर फाइनल में खेली। जिसमें कड़े मुकाबले के बाद सेंफई, अंबाह, ग्वालियर, पोरसा टीमें सेमी फाइनल में पहुंची। तत्पश्चात प्रथम सेमी फाइनल सेंफई और अंबाह के बीच खेला गया, जिसमें सेंफई ने अंबाह को 2-0 से पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया। दूसरा सेमी फाइनल ग्वालियर और पोरसा के बीच खेला गया, जिसमें ग्वालियर ने पोरसा को 2-1 से हराकर ग्वालियर ने फाइनल में अपना स्थान बनाया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच सेफई एवं ग्वालियर के बीच खेला जाएगा। इस अवसर पर सुखपाल सिंह जिला पंचायत सदस्य, श्रीपाल सिंह, रणवीर सिंह एवं अशोक दीक्षित आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।