मालनपुर में चल रहा माकपा का धरना आंदोलन समाप्त

भिण्ड, 29 अप्रैल। मालनपुर कस्बा स्थित नगरीय निकाय कार्यालय परिसर में माकपा द्वारा 17 सूत्रीय विभिन्न मांगों को लेकर विगत 24 अप्रैल से चल रहा धरना आंदोलन नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव के आश्वासन पर समाप्त कर दिया गया।
नायब तहसीलदार एण्डोरी वृत राकेश श्रीवास्तव ने गंभीरता पूर्वक प्रत्येक मांग पर विचार विमर्श करते हुए आश्वस्त किया कि आपकी सारी मांगों का समाधान शीघ्र कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो मांगें मेरे लेवल की हैं, उन पर एक हफ्ते के अंदर कार्रवाई दिखाई देने लगेगी तथा तीन-चार मांगे कलेक्टर लेवल की हैं, उन पर अनुमति लेकर शीघ्र कार्रवाई शुरू की जाएगी। नायब तहसीलदार के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। इस मौके पर माकपा की क्षेत्रीय कमेटी सचिव वीरेन्द्र सिंह कुशवाह, सीटू जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शर्मा, मालनपुर ब्रांच सचिव लाल माहौर, किसान नेता नारायण शर्मा, महिला समिति नेता अनीता गोस्वामी, राजेन्द्र सिंह कुशवाह, रामगोपाल बाल्मीक, लक्ष्मी, हीरालाल, रनवीर, छोटेलाल, लायकराम, रघुवीर, गायत्री, गब्बर सिंह, राजकुमारी, सीमा तोमर, समीना खान, सुनील आदि मौजूद रहे।