भिण्ड, 29 अप्रैल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के सक्रिय नेता मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के खिलाफ भाजपा नेताओं द्वारा फैलाई गई अफवाह पूरी तरह झूठी निकली। डॉ. सिंह पूरी तरह स्वस्थ हैं और वे लहार क्षेत्र में दो दिन के तूफानी दौरे पर भी हैं।
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष खिजर मोहम्मद कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा सरकार की प्रदेश में उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हैं, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह की सक्रियता से शिवराज सरकार की नींद उड़ी हुई है। अब योजना बद्ध तरीके से अफवाह फैलाई जा रही है कि प्रदेश सरकार में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह को पैरालिसिस अटैक पड़ा और एक हाथ ने काम करना बंद कर दिया है। कुरैशी ने बताया कि अभी हाल ही में खराब होने की वजह से भिण्ड में डॉ. जसवंत सिंह द्वारा उनकी एक दाढ़ निकाली गई थी। सूजन की वजह से तीन दिन ग्वालियर रेस्ट के दौरान मोबाइल बंद रखा गया। अब डॉ. गोविन्द सिंह पूर्ण स्वस्थ हैं और कांग्रेस मप्र से शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकने में कामयाब होंगे। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह की सक्रियता से घबराए भाजपा के नेता ऊल-जलूल अफवाहें फैलाकर लोगों में भ्रम पैदा कर रहे हैं, यह उसकी निराशा का प्रतीक है।