13 हजार 550 नगदी, सात मोबाइल, दो बाईकें बरामद
भिण्ड, 26 अप्रैल। मेहगांव थाना पुलिस ने ग्राम पनौआ के हार में जुए के फड़ पर दविश देकर लगाकर हारजीत का दांव लगा रहे सात जुआरियों को गिरफ्तार कर फड़ से 13 हजार 550 रुपए नगदी, सात मोबाइल, दो मोटर साइकिलें एवं ताश की गड्डी बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे व एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर के निर्देशन में मेहगांव थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा को मंगलवार की देर शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम पनौआ के हार में कुछ लोग जुए के फड़ पर हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने टीम गठित कर तत्काल मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 13 हजार 550 रुपए नगदी, ढेड़ लाख रुपए कीमती सात एंड्रॉइड मोबाइल, दो मोटर साइकिलें एवं ताश की गड्डी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपने नाम देवेन्द्र पुत्र सूरतराम शर्मा निवासी ग्राम पनौआ, सुरेन्द्र पुत्र मनीराम कुशवाह निवासी लवेरा का पुरा गोरमी, सत्येन्द्र पुत्र टिंकल भदौरिया निवासी ग्राम बरहद, शंकर पुत्र रामनारायण जाटव निवासी ग्राम डोंडरी, जहार उर्फ चूरू पुत्र विजय सिंह भदौरिया निवासी ग्राम गिंगरखी, अरविन्द पुत्र मनीराम जाटव निवासी ग्राम रमपुरा, जीतेन्द्र पुत्र रामपाल शर्मा निवासी ग्राम मानिकपुरा बताए हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार तिवारी, प्रधान आरक्षक प्रहलाद सिंह, आरक्षक पदम सिंह, शिवदयाल एवं मायाराम की सराहनीय भूमिका रही।