26 बैटरियां एवं जेबरात सहित छह आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 26 अप्रैल। शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की 26 बैटरियों की जब्ती के साथ तीन एवं सोने-चांदी के जेबरात चोरी करने वाले तीन आरोपियों सहित कुल छह आरोपियों को मय चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
शहर कोतवाली निरीक्षक शिवसिंह यादव के अनुसार फरियादी राजेश कुमार ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गत 18 अप्रैल की रात उनकी टमटम क्र. एम.पी.30 आर.3269 मकाने के बाहर खड़ी थी, कोई अज्ञात चोर उसकी बैटरियां निकालकर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर शहर कोतवाली में धारा 379 भादंवि के तहत अपराध क्र.137/23 दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पूर्व में भी टमटम की बैटरियां चोरी होने की शिकायतें कोतवाली पुलिस को मिली थी। पुलिस द्वारा टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर तीन चोरों को दबोच लिया गया और उनके कब्जे से 26 बैटरियां एवं चोरी की बारदात में प्रयुक्त की गई दो मोटर साइकिलें एवं तार काटने वाला कटर जब्त किया गया। फरियादी निर्मला देवी ने कोतवाली में गत 21-22 अप्रैल की दरम्यानी रात उनके घर का ताला तोडक़र सोने-चांदी के जेबरात एवं तीन हजार रुपए नगदी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुखबिर की सूचना पर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए जेबरात एवं नगदी जब्त किए गए। जब्त की गई 26 बैटरियों की कीमत एक लाख 50 हजार रुपए बताई गई है तथा सोने-चांदी के जब्त जेबरातों की कीमत करीब 20 हजार रुपए आंकी गई है।