परशुराम जयंती पर मेहगांव में निकला विशाल चल समारोह

नगर में जगह-जगह हुआ स्वागत

भिण्ड, 22 अप्रैल। अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में मेहगांव नगर में भव्य चल समारोह निकाला किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रृद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत वनखण्डेश्वर महादेव मन्दिर मेहगांव से हुई। जिसमें डीजे बैण्ड के साथ एक रथ पर भगवान परशुराम जी, प्रभू श्रीराम, जानकी, लखन और हनुमान जी एवं संतों को झांकी निकाली गई। एक सैंकड़ा से अधिक स्थानों पर पुष्प वर्षा, फल, बिस्किट, नमकीन, पेप्सी एवं भोजन आदि के जगह-जगह स्टाल लगाकर स्वागत किया गया। वहीं पुलिस प्रशासन के आधा सैकड़ा जवान थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा के नेतृत्व में यात्रा की चाक चौबंद व्यवस्था में रहे। भगवान परशुराम का चल समारोह वनखण्डेश्वर मन्दिर से हाट बाजार, हनुमान रोड होते हुए मुरैना तिराहा, भिण्ड तिराहा से पानी की टंकी स्थित हनुमान खुटी मन्दिर पर महाआरती के साथ समापन हुआ।