नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं परामर्श शिविर 30 को

गरीब मरीजों के किए जाएंगे नि:शुल्क ऑपरेशन

भिण्ड, 22 अप्रैल। स्व. श्रीमती पुष्पादेवी जैन एवं सुरेश नारायण शर्मा (दादा) के ज्येष्ठ भ्राता एवं अनोज पाठक के पिता स्व. जगदीश नारायण शर्मा मैनेजर की पुण्य स्मृति में श्री ऋषभ फाउण्डेशन भिण्ड की ओर से अपने सेवा संकल्पों को आगे बढ़ाते हुए प्रति माह आयोजित होने वाला नेत्र शिविर 30 अप्रैल को बृज पब्लिक स्कूल एमजेएस कॉलेज के सामने भिण्ड में आयोजित होने जा रहा है।
ऋषभ फाउण्डेशन भिण्ड के अध्यक्ष वीरेन्द्र जैन एडवोकेट ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति बताया कि जैन मिलन सेंट्रल भिण्ड के तत्वावधान में रतन ज्योति चेरिटेबिल समिति ग्वालियर की ओर से यह शिविर 30 अप्रैल को सुबह नौ बजे से 12 बजे तक चलेगा। इसमें मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर के नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा किया जाकर उनमें से मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हित कर बीपीएल कार्डधारी एवं गरीब मरीजों को नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण कराने हेतु डॉ. भसीन के रतन ज्योति नेत्रालय में भेजा जाएगा। जहां उन्हें ऑपरेशन हेतु सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। ऑपरेशन ग्वालियर में डॉ. भसीन के अस्पताल में ही होंगे। भिण्ड में केवल परीक्षण होगा। इसके पूर्व भी फाउण्डेशन द्वारा मरीजों को ऑपरेशन हेतु सहायता उपलब्ध कराई गई है, जिसमें छह हजार से ज्यादा लोगों की आंखों में रोशनी आकर जिंदगी खुशहाल हुई है। 30 अप्रैल को होने जा रहे शिविर में आकर लाभ उठाने की अपील करने वालों में वीरेन्द्र जैन के अलावा जैन मिलन सेंट्रल भिण्ड के अध्यक्ष मनोज जैन पार्षद, मोहन जैन मेडिकल, संजीव जैन, सुरेश नारायण शर्मा दादा, संजीव जैन पावई, अनोज पाठक, आशीष पाठक, अजय पाठक, आकाश पाठक, उत्कर्ष पाठक, नीरज पाठक, अथर्व पाठक, छोटू पाठक निवासी खिड़किया मोहल्ला भिण्ड शामिल हैं।