जिला स्तरीय सलाहकार समिति सदस्यों की बैठक 24 को

भिण्ड, 22 अप्रैल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह ने बताया कि गर्भधारण एवं प्रसन्नपूर्व निदान-तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम (पीसी-पीएनडीटी एक्ट) के अंतर्गत जिला सलाहकार समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन 24 अप्रैल को दोपहर दो बजे किया जाएगा। बैठक से संबंधित समिति सदस्यों दिनांक व समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर 24 से 26 तक

भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि जिला पेंशन कार्यालय भिण्ड में लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन 24 से 26 अप्रैल तक किया जा रहा है। उक्त शिविर में 31 मार्च 2023 की स्थिति में लंबित पेंशन प्रकरणों को निराकरण हेतु भिजवाना सुनिश्चित करें।