लोगों ने कहा- बीमारियों का खतरा बढ़ा
आलमपुर/भिण्ड, 20 अप्रैल। मप्र शासन स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को साफ-सुथरे वातावरण में रखने का प्रयास कर रही है। इसी के चलते नगर परिषद आलमपुर कस्बे के मैन बाजार में सुबह और रात के समय सड़कों पर झाडू लगवा रहा है। नगर के अंदर साफ सफाई की स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं है। नगर में अनेक मोहल्ले ऐसे हैं, जहां महीनों से नाले-नालियों की साफ-सफाई नहीं हुई है। परिणाम स्वरूप नाले-नालियां कीचड़ व कचरा से लबालब भरे पड़े हैं और गंदा पानी सड़कों पर बहता दिखाई देता है। जिससे नालियों का गंदा पानी आम रास्ते में बहता रहता है। इसकी वजह से राहगीरों को निकलने में परेशानी हो रही है।
स्थानीय नगर परिषद में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। जहां देखो वहीं गंदगी का अंबार लगा है, जाम नालियों एवं कूड़े के ढेर से सड़ांध एवं बदबू के कारण नागरिकों का खुली हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। ऐसे में सरकार के स्वच्छता अभियान को घुघली में बड़ा झटका लगा है। नगर वासियों में इस बात को लेकर गहरा आक्रोश है कि लाखों खर्चने के बाद भी नगर की सफाई व्यवस्था ने कोई सुधार नजर नहीं आ रहा। स्वच्छता अभियान के शुरुआती दिनों में दिखाने के लिए नगर को साफ सुथरा एवं खुले में शौच मुक्त बनाने का दिखावा तो जरूर किया गया, लेकिन नगर को शासन की मंशा के अनुरूप साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाने के लिए नगर परिषद द्वारा कोई सार्थक प्रयास नहीं की गई। आज भी लोग नगर के सड़कों के किनारे खुले में शौच कर रहे हैं। सड़क एवं गलियों की नियमित सफाई नहीं होती। ऐसे में संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। रास्ते से गुजरने वाले लोग नाक दबाकर रास्ते से गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। नगर परिषद सिर्फ नगर के बाजारों और मुख्य मार्गों पर ही ठीक-ठाक ढंग से साफ सफाई करा रहा है। नगर की मलिन बस्तियां और गलियां नगर परिषद के साफ-सफाई का मखौल उड़ा रही है। नगर के वार्ड क्र.एक में देभई रोड पर स्थित राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर पार्क के पास एक माह से कचरा नहीं हटाया, ना नाली साफ हो रही हैं। वहीं दूसरी तरफ वार्ड क्र.आठ कॉलेज वाले रोड पर सालों से नालियों की सफाई नहीं की गई। बस्ती में कई हफ्तों से कूड़े का उठान नहीं हुआ है, जिसके कारण यहां कूड़े का पहाड़ बनता जा रहा है।
वार्डवासी हरिओम राठौर का कहना है कि आलमपुर नगर परिषद की साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। जिसकी नगर परिषद में अनेक बार शिकायत कर चुके और सीएम हेल्पलाइन सेवा का भी सहारा ले चुके हैं, इसमें कोई सुनवाई नहीं हुई। मोहल्ले में सफाई ना होने के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं, जिससे लोग बीमार हो रहे हैं। वार्डवासी प्रमोद राठौर का कहना है कि वार्ड में सालों से नालियों की सफाई नहीं की गई, नालियां कई सालों से भारी पड़ी हैं, जिसकी शिकायत अनके बार कि नगर परिषद की ओर कभी से ठोस कदम नहीं उठाया गया।