कार्यकर्ता मिशन 2023 की तैयारी में पूरी ताकत से लग जाएं : राजौरिया

भिण्ड, 20 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोरमी के कामकाजी बैठक वार्ड क्र.12 गोरमी में जिलामंत्री राजकुमार जैन के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के जिला प्रभारी जयप्रकाश राजौरिया, विशेष अतिथि के रूप में जिलामंत्री राजकुमार जैन, जेलसिंह नरवरिया मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने की।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं से जिला प्रभारी जयप्रकाश राजौरिया ने बूथ विस्तारक योजना की जानकारी ली एवं कार्यकर्ताओं से मिशन 2023 की तैयारी में पूरी ताकत से लग जाने की अपील कर कहा कि हम सब लोगों को अपने अपना बूथ केन्द्र मजबूत करना है, अगर बूथ जीता तो समझो चुनाव जीता, इसलिए हम सबको केन्द्र एवं राज्य सरकार की गरीब कल्याण की जो योजनाएं हैं एवं अभी हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाड़ली बहना योजना शुरू की है, इसका प्रचार-प्रसार हमको घर घर जाकर करना है, हमारी योजनाओं का जो लाभार्थी वर्ग है, यह पार्टी की जीत का आधार होगा।
बैठक का संचालन मोनू शर्मा एवं आभार मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने व्यक्त किया। बैठक में वरिष्ठ नेता जयवीर पुरोहित, पटेल यादव, मण्डल उपाध्यक्ष मुकेश यादव, किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष विजय कुशवाहा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष प्रेमप्रताप नरवरिया, शिवराज यादव, दिनेश यादव, मोनू शर्मा, राहुल थोकदार, सोनू भदौरिया, रविन्द्र यादव, राहुल कटारे, रणवीर परमार, रज्जन भदौरिया, बीपी भदौरिया, अरविन्द थापक, मोनू परमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।