दबोह थाना पुलिस ने की कार्रवाई
भिण्ड, 17 अप्रैल। दबोह थाना पुलिस ने ग्राम देबरी में बम्बा के पास सडक़ के किनारे से सात पेटी अवैध शराब एवं मोटर साइकिल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र.72/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कामय कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे एवं एसडीओपी लहार अवनीश कुमार बंसल के मार्गदर्शन में दबोह थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना पर से ग्राम देवरी में बम्बा के पास रोड पर एक मोटर साइकिल हीरो पेंशन क्र. एम.पी.30 एम.क्यू.5844 पर दो व्यक्ति बैठे थे तथा बीच में सफेद हल्के हरे रंग की प्लास्टिक की बोरी रखी थी। उक्त बाईक को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने बाईक को भगाने का प्रयास किया, जिसे फोर्स की मदद से पकड़ा और उसके पास रखी प्लास्टिक की बोरी को समक्ष चैक किया तो उसमें देशी मदिरा प्लेन की पांच पेटी तथा देशी मदिरा मशाला की दो पेटी कुल सात पेटी मिलीं। जिसमें प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वार्टर कुल 350 क्वार्टर, 63 लीटर मिली। इस संबंध में आरोपियों से बैध लाईसेंस चाहा गया तो कोई लाईसेंस नहीं होना बताया। उक्त दोनों आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब कीमत 30 हजार रुपए व एक बाईक कीमत 50 हजार रुपए की समक्ष पंचान बरामद की गई। गिरफ्तारशुदा आरोपियों को न्यायालय लहार पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई में थाना निरीक्षक संजीव तिवारी, सउनि राजकिशोर तिवारी, महेन्द्र उचाडिय़ा, आरक्षक चालक विकाश पवैया की सराहनीय भूमिका रही।