भिण्ड, 17 अप्रैल। मेहगांव रोड पर स्थित फर्नीचर की दुकान पर फायरिंग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। विगत दिवस बाइक पर सवार होकर आए आरोपियों ने इस दुकान पर फायरिंग की थी, जिसमें दुकान संचालक बाल बाल बच गया था। बताया गया कि दुकान पर पैसा कम करने की बात पर हुए मुंहवाद के बाद यह घटना हुई।
जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल को कांच एल्यूमीनियम फर्नीचर व्यापारी गोरमी शिवशंकर शर्मा की दुकान पर चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रंगदारी दिखाते हुए दुकान पर फायरिंग करने की सूचना दी कि एक व्यक्ति पहले कांच खरीदने आया था, जिससे मोल भाव पर विवाद हो गया, वह यह कहकर दुकान से चला गया कि अभी देखता हूं, थोड़ी देर बाद अपने तीन दोस्तों के साथ दुकान पर आए और गालियां दे हुए जान से मारने की धमकी देकर दुकान पर दो फायर किए। फरियादी शिवशंकर उर्फ आशू पुत्र रामकुमार शर्मा निवासी ग्राम महदोली थाना गोरमी की रिपोर्ट पर से थाना पर अपराध क्र.105/23 धारा 336, 294 , 506, 34 ताहि का कायम किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे एवं एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर के निर्देशन में थाना की विशेष टीम गठित कर गोरमी बाजार में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले चारों आरोपियों की धरपकड़ हेतु रवाना की गई। बाद गोरमी बाजार में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले अज्ञात व्यक्तियों की घेराबंदी की, जिसमें से एक व्यक्ति ग्राम बहेरा थाना गोरमी का, दूसरा व्यक्ति ग्राम किशनपुरा थाना गोरमी तथा तीसरा व्यक्ति कचनाव रोड गोरमी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर की अधिया तथा एक 315 बोर का जिंदा व एक चला हुआ राउण्ड तथा एक 315 बोर का देशी कट्टा तथा एक 315 बोर का जिंदा व एक चला हुआ राउण्ड, एक प्लेटिना मोटर साइकिल उनकी निशानदेही पर बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त आरोपियों में से ग्राम किशनपुरा के आरोपी पर थाना गोरमी में तीन अपराध पूर्व से पंजीबद्ध हैं। जिसमें अपराध क्र.137/17 धारा 336, 427, 323, 294, 34 ताहि, इजाफा 25/27 आम्र्स एक्ट, अपराध क्र.275/21 धारा 323, 294, 506, 34 ताहि, अपराध क्र.343/22 धारा 336, 34 ताहि, इजाफा 25/27 आम्र्स एक्ट तथा ग्राम बहेरा के आरोपी विरुद्ध एक अपराध क्र.343/22 धारा 336, 34 ताहि, इजाफा 25/27 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध है। उक्त गिरफ्तारशुदा आरोपियो पर धारा 25/27 आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की जाकर अन्य एक फरार आरोपी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इनकी रही भूमिका
आरापियों की गिरफ्तारी में गोरमी थाना निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर, उपनिरीक्षक सुधाकर तोमर, कार्यकारी सउनि दीपक सिंह तोमर, पूरन सिंह, आरक्षक मुनेश सिंह, सौरभ शर्मा, पकंज शुक्ला, रविन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।