आयुक्त एवं एडीजी ने मुख्यमंत्री के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया

भिण्ड, 17 अप्रैल। जिले के ग्राम जवासा में 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत लाड़ली बहना महासम्मेलन कार्यक्रम के मद्देनजर किए जा रहे प्रबंधों का आयुक्त चंबल-ग्वालियर संभाग दीपक सिंह एवं एडीजी सुशांत सक्सेना ने कार्यक्रम स्थल का अवलोकन कर जायजा लिया।
आयुक्त चंबल-ग्वालियर संभाग दीपक सिंह एवं एडीजी सुशांत सक्सेना ने ग्राम जवासा पहुंचकर लाड़ली बहना महासम्मेलन कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने पार्किंग स्थल, हैलीपेड, बैठक व्यवस्था, रूट प्लान आदि का अवलोकन किया। उन्होंने गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए कूलर, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।