भिण्ड, 11 अप्रैल। लाड़ली बहना योजना से सभी पात्र महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए जिलेभर में नगरीय वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं और शिविर में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा महिलाओं का पंजीयन किया जा रहा है। लाड़ली बहना योजना से महिलाओं में खुशी की लहर दिखाई दे रही है। लाड़ली बहना योजना के फार्म भरवाने के लिए भिण्ड जिले के नगरीय क्षेत्र सुंदरपुरा बीटीआई रोड में लगाए गए शिविर में आई सुंदरपुरा निवासी श्रीमती मालती देवी बताती हैं कि उन्होंने लाड़ली बहना योजना में पंजीयन कराया है।
श्रीमती मालती देवी बताती हैं कि लाड़ली बहना योजना मेरे जैसी अनेक बहनों के लिए मददगार साबित होगी। योजना में प्रतिमाह मिलने वाली एक हजार रूपए की राशि से हम अपनी अनिवार्य जरूरतों को पूरा कर पाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज भैया हमेशा ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य करते हैं और लाड़ली बहनों को सालाना 12 हजार रुपए देने की उनकी इस योजना से हमारी पारिवारिक स्थिति और अधिक सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि हम बहनों को लाड़ली बहना योजना का पंजीयन कराने के लिए गांव एवं वार्ड से बाहर नहीं जाना पड़े, इसके लिए उन्होंने गांव-गांव एवं शहर के प्रत्येक वार्ड में ही शिविर लगवाया और शिविर में सभी कर्मचारी हमारे आवेदन की समस्त प्रक्रिया पूर्ण कराकर हमारा पंजीयन कर रहे हैं।