सीएम हेल्पलाईन लंबित शिकायतों की प्रगति काफी कम होने पर कलेक्टर ने की कार्रवाई
भिण्ड, 11 अप्रैल। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर लंबित शिकायतों की प्रगति की समीक्षा के दौरान प्रगति काफी कम होने एवं बैठक के दौरान जानकारी चाहे जाने पर प्रतिउत्तर नहीं देने या संतोषजनक जबाव नहीं होने आदि कारणों से ‘कार्य नहीं तो वेतन नहीं’ के आधार पर दस अधिकारियों का सात दिवस का वेतन काटने दिए निर्देश दिए।
बीईओ अटेर कृष्णगोपाल शर्मा, बीईओ भिण्ड सुदामा सिंह भदौरिया, बीईओ गोहद नरेन्द्र सिंह तोमर, बीआरसीसी लहार अतहर सिद्धकी, बीआरसीसी भिण्ड रामबिहारी शर्मा, सफाई दरोगा नपा मेहगांव राघवेन्द्र शर्मा, बीएमओ लोक स्वास्थ्य विभाग गोहद डॉ. बासुदेव शिकारिया, बीएमओ लोक स्वास्थ्य विभाग लहार डॉ. धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, बीएमओ लोक स्वास्थ्य विभाग मेहगांव डॉ. मनीष शर्मा, बीएमओ लोक स्वास्थ्य विभाग फूफ डॉ. सिद्धार्थ चौहान का सात दिवस का वेतन माह अप्रैल-2023 के वेतन से जो कि माह मई-2023 में देय वेतन से आगामी अन्य आदेश तक काटी जाकर रोक लगाई जाती है। कलेक्टर ने जिला कोषालय अधिकारी भिण्ड तथा जिला अंतर्गत समस्त विभागीय वेतन आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित कर कहा है कि उक्त आदेशानुसार कार्रवाई करने एवं वेतन आहरण से पूर्व प्रगति की जानकारी हेतु कार्यालय लोकसेवा प्रबंधन विभाग भिण्ड के माध्यम से कलेक्टर की सहमति उपरांत निकाले जाने हेतु पाबंद हों।