आलमपुर महाविद्यालय में सात नकल प्रकरण बने

भिण्ड, 11 अप्रैल। जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराई जा रही वार्षिक परीक्षाओं के दौरान गत सोमवार को संपन्न हुई बीए फाइनल की परीक्षा के दौरान शा. महाविद्यालय आलमपुर में सात नकल प्रकरण बनाए गए और सभी नकल प्रकरण स्थानीय महाविद्यालय स्टाफ द्वारा बनाए गए हैं।
बताया जा रहा है कि शा. महाविद्यालय आलमपुर में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार शर्मा ने बीए, बीएससी की वार्षिक परीक्षाओं में ड्यूटी दे रहे सभी प्रोफेसरों को परीक्षाओं के दौरान नकल रोकने और व्यवस्थित रूप से परीक्षाएं संपन्न कराने के निर्देश दिए हंै। जिसका असर शा. महाविद्यालय में देखने को मिल रहा है। गत सोमवार को महाविद्यालय में बीए फाइनल की परीक्षा के दौरान सात नकल प्रकरण बनाए गए। बताया जाता है कि शा. महाविद्यालय में इससे पहले भी दो नकल प्रकरण बन चुके हैं। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं प्रोफेसरों के नकल के प्रति सख्त रवैया के कारण नकल के सहारे पास होने का मन बनाये बैठे परीक्षार्थियों के मसूबों पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है।