भिण्ड, 11 अप्रैल। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए आगजनी की घटनाओं पर तत्काल काबू पाने के संबंध में समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत को निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि दिन-प्रतिदिन गर्मी बढ़ती जा रही है, इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आगजनी की घटनाएं सामने आती हैं। उक्त आगजनी की घटनाओं पर तुरंत काबू पाना अति आवश्यक है, ताकि वह आग फैल न सके। इस संबंध में प्रत्येक ग्राम पंचायत में पानी से भरे टेंकर रखे जाएं तथा सूचना प्राप्त होते ही तत्काल मौका स्थल पर पहुंचे, जिससे आग पर काबू पाया जा सके। साथ ही अल्टरनेटर एवं पानी फैकने वाला इंजन भी तैयार रखा जाए। उन्होंने नगरीय क्षेत्र की व्यवस्था के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने निकाय क्षेत्रांतर्गत फायर बिग्रेड चालू हालत में रखें एवं जो फायर बिग्रेड खराब हैं उनको तीन दिवस में मरम्मत कराकर चालू कराएं तथा आवश्यकता अनुसार पानी से भरे टेंकर भी रखे जाएं। ताकि सूचना प्राप्त होते ही तत्काल मौका स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया जा सके। साथ ही पानी के टेंकर, ट्रेक्टर में पानी फैंकने वाला इंजन भी तैयार रखा जाए।