उचित मूल्य की दुकान से 1.15 लाख का गवन

भिण्ड, 08 अप्रैल। मौ थाना इलाके के ग्राम जमदारा में संचालित एक उचित मूल्य की दुकान से उपभोक्ताओं को वितरण के लिए आई खाद्य सामग्री गेहूं, चावल, नमक मूंग सहित करीब एक लाख 15 हजार रुपए का गवन का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के मुताबिक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मेहगांव रविन्द्र सिंह गुर्जर ने विगत 29 मार्च को थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर बताया कि एक शिकायत की जांच में खुलासा हुआ है कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान ग्राम जमदारा के संचालक द्वारा उपभोक्ताओं को वितरण के लिए आई खाद्य सामग्री 29.26 क्विंटल गेहू, 21.75 क्विंटल चावल, 21 किलाग्राम नमक, 95 किग्रा मूंग, 6.79 क्विंटल मोटे अनाज का गमन कर दिया है, जिसकी बाजारू कीमत एक लाख 15 हजार रुपए करीब है। थाना पुलिस ने जांच उपरांत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मेहगांव की रिपोर्ट पर शासकीय उचित मूल्य की दुकान ग्राम जमदारा के संचालक के खिलाफ 3,7 ईसी आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध क्र.86/23 पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।