चंबल क्रिकेट लीग सीजन-2 में रोमांचक रहा जगम्मनपुर और अकबरपुरा का मुकाबला

भिण्ड, 08 अप्रैल। चंबल घाटी के बीहड़ों में चल रही 14 दिवसीय चंबल क्रिकेट लीग सीजन-2 के आठवें दिन चंबल आश्रम हुकुमपुरा ग्राउण्ड पर जगम्मनपुर और अकबरपुरा टीमों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। अकबरपुरा टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करते हुए जगम्मनपुर टीम ने निर्धारित 12 ओवर में आठ विकेट के नुकसान से 80 रन बनाए। जगम्मनपुर के बल्लेबाज ऋषि दूबे ने टीम के लिए 18 रन बनाए, वहीं दो विकेट झटके। जगम्मनपुर टीम के खिलाड़ी गौरव ने भी दो विकेट चटकाए। जवाब में उतरी अकबरपुरा की टीम 11.1 ओवर में 70 रन बनाकर आल आउट हो गई। अकबरपुरा टीम के खिलाड़ी करन ने सर्वाधिक 11 रन का योगदान किया। वहीं अकबरपुरा टीम के खिलाड़ी भूपेन्द्र ने तीन विकेट लिए। जगम्मनपुर के खिलाड़ी ऋषि दुबे मैन आफ द मैच रहे। उन्हें चंबल क्रिकेट लीग आयोजन समिति की तरफ से मुलायम सिंह पाल के हाथों ट्रॉफी दी गई।