विश्व होम्योपैथी दिवस नि:शुल्क होम्योपैथी स्वास्थ्य शिविर आज

भिण्ड, 08 अप्रैल। विश्व होम्योपैथी दिवस के उपलक्ष्य में 10 अप्रैल सोमवार को सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक नि:शुल्क होम्योपैथी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होम्योपैथी क्लिनिक वार्ड क्र.आठ बरुआ नगर ग्वालियर रोड भिण्ड में किया जा रहा है। जिसमें सभी मरीजों को उनकी कठिनतम समस्याओं के लिए नि:शुल्क होम्योपैथी दवाओं का वितरण किया जाएगा।

दिनकर हॉस्पिटल का शुभारंभ आज

गोहद। नर सेवा नारायण सेवा की कहावत को चरितार्थ करते हुए गोहद नगर में नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु डॉ. बीएम दिनकर चेरिटेबल हॉस्पिटल का शुभारंभ नौ अप्रेल दोपहर तीन बजे मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के मुख्य आतिथ्य, विधायक मेवाराम जाटव, वासुदेव शर्मा, मानसिंह कुशवाह, देवाशीष जरारिया के विशिष्ट आतिथ्य होगा। हॉस्पिटल संचालक डॉ. धर्मवीर दिनकर ने बताया कि आज के युग में चिकित्सा सुविधा काफी महंगी हो गई है, कई ऐसे गरीब परिवार है जो प्राथमिक उपचार भी उपलब्ध नहीं है, इस हॉस्पिटल के माध्यम से हम नि:शुल्क इलाज करेंगे। अभी प्रारंभ में मौसमी जन्य बीमारियों का इलाज नि:शुल्क होगा। यहां 30 पलंग की व्यवस्था की गई है, धीरे-धीरे सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा।