टोला रावतपुरा हुई दिव्यांग की हत्या का पुलिस ने किया खुलाशा

मृतक का पुत्र, पत्नी एवं भाई ही निकले कातिल

भिण्ड, 07 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश खरपूसे के निर्देशन तथा एसडीओपी लहार अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में रावतपुरा थाना प्रभारी रावतपुरा अरविंद सिकरवार ने 24 घण्टे के अंदर अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार-गुरुवार की रात्रि में ग्राम टोला रावतपुरा के कोटवार द्वारा मृतक बलराम का शव उसके खेत की मेढ़ के पास पड़े होने की सूचना एवं मृतक को आई चोटों से धारा 302 भादंवि का घटित होना पाया जाने से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान मृतक के पुत्र द्वारा जिन संदेहियों द्वारा हत्या करना बताया गया, उनकी तस्दीक की जाने पर उनका अन्यत्र होना पाया गया। जिसके पश्चात मृतक के पुत्र, पत्नी एवं भाई से बारीकी से पूछताछ करने पर मृतक के भाई, पत्नी एवं पुत्र के द्वारा ही एकराय होकर दिव्यांग मृतक की वैशाखी से ही पीट पीट कर हत्या किया जाना स्वीकार किया। जिस पर से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
अंधे कत्ल का खुलाशा करने में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अरविन्द सिकरवार, सउनि विशंभर दयाल कुशवाह, प्रधान आरक्षक कमलेश कुमार, राजेन्द्र शर्मा, आरक्षक महेन्द्र प्रजापति, भगवान सिंह जाट, रविन्द्र सिंह राजपूत, रोहित यादव, सूरज खरे, चरन सिंह, संजय दुबे आदि की सराहनीय भूमिका रही।