सोशल मीडिया की मदद से गुम बच्चे को परिजनों से मिलाया

गोहद चौराह पुलिस का प्रयास हुआ सफल

भिण्ड, 06 अप्रैल। दो दिन पहले गुम हुए एक छह वर्षीय बच्चे को गोहद चौराहा पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद से परिजनों को मिला देने में सफलता हासिल की है। बच्चा दो दिन तक पुलिस के पास रहा और शुक्रवार को उसके परिजन मिल गए।
गोहद चौराहे पर बुधवार शाम मेहगांव की ओर से आ रही यात्री बस में करीब छह वर्षीय बालक एण्डोरी थाना क्षेत्र के आलोरी पुरा निवासी नेपाल जाटव के साथ चौराहे पर उतर गया था। बच्चे से बार बार उसका पता पूछा गया लेकिन वह सही पता नहीं बता पाया। नेपाल जाटव ने उस अज्ञात बच्चे को चौराहा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। चौराहा पुलिस को उस बालक ने अपना नाम निहाल ओर पिता का नाम कादिर या ताबीर बताया। गोहद चौराहा थाना प्रभारी उपेन्द्र छारी ने बताया कि यह बच्चा मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर लगता है। अपनी मां का नाम अमीना बता रहा है। यह मेहगांव से बस में बैठा था। उस बच्चे के संबंध में जिले के सभी थानों एवं सोशल मीडिया ग्रुपों पर बच्चे के फोटो और डिटेल जानकारी शेयर कर इसके परिजनों तक संदेश पहुंचाने का कार्य किया गया था। गुरुवार दोपहर सोशल मीडिया की मदद से बच्चे के मौसा अरमान पुत्र कम्मू खान निवासी गोहद चौराहा, जो बच्चे को बुधवार से ही खोज रहे थे। सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चे की जानकारी लगते ही वे गोहद चौराहा थाने पहुंचे तो उन्होंने बच्चे को पहचान लिया। वे जब अपनी पत्नी को लेकर पहुंचे तो बच्चे ने उन्हें पहचान लिया। पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद बच्चा उनको सुपुर्द कर दिया है।