जीवन में दान से बड़ा कोई परोपकार या धर्म नहीं : संत कृपाल जी

मेहगांव/भिण्ड, 31 अगस्त। ग्राम पंचायत मानहड़ में समाजसेवी रज्जन सिंह भदौरिया ने अपने बेटे अभिराज सिंह भदौरिया के जन्मदिन पर आयोजित अखण्ड रामायण पाठ एवं सत्संग समारोह में कोरोना बॉरियर्स पत्रकारों का सम्मान समारोह किया।
कार्यक्रम में ग्वालियर से पधारे संत कृपाल सिंह जी महाराज ने कहा कि जीवन में हमेशा धन कमाने के साथ-साथ परोपकार एवं दान करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है, आज समाज में हर व्यक्ति धनवान होना चाहता है, लेकिन वह यह नहीं जानता की धन मिलने से व्यक्ति धनवान नहीं होता असली धनवान वह है जिसके अंदर दया धर्म, गरीबों की सेवा करना एवं अपने परिवार को अच्छे संस्कार देना। क्योंकि धन की गति बहुत तेज होती है, यह किसी एक व्यक्ति का होकर नहीं रहता। इसलिए व्यक्ति के पास धन है तो उसका उत्तम उपयोग दान ही है। संत कृपाल जी महाराज ने कहा कि हमें जीवन कैसे जीना है यह हमें रामायण कथा से सीखना चाहिए एवं हमें अपने जीवन में मोक्ष कैसे प्राप्त करना है यह हमें भागवत कथा से सीखना चाहिए। सत्संग समारोह के आयोजक समाजसेवी रज्जन सिंह भदौरिया ने संत कृपाल सिंह जी का शॉल एवं श्रीफल भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया।
साथ ही मेहगांव एवं गोरमी तहसील मुख्यालय से आए पत्रकार बंधुओं का सम्मान भी किया। सभी पत्रकारों को संत कृपाल सिंह जी ने सम्मानित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है इसलिए आप लोग हमेशा गरीब शोषित पीडि़त व्यक्ति की मदद के लिए सदैव काम करना, जिसकी मदद न राजनेता कर रहे हैं ना सरकारी सिस्टम कर रहा है। ऐसे लोगों की आवाज को आप लोग बुलंद करें, यही सच्ची पत्रकारिता का अर्थ है।
कार्यक्रम में दंदरौआ धाम के महंत महामंडलेश्वर श्री रामदास जी महाराज ने अपने आशीष वचनों से भक्तों को आशीर्वाद दिया और कहा कि जहां-जहां धर्म का काम होगा संत अपने आप उपस्थिति हो जाते हैं। अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक रज्जन सिंह भदौरिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक, हरिओम शर्मा, शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, राजीव सिंह भदौरिया दादा, प्रदीप चौधरी, गणेश पाराशर, कमल दीक्षित, रणवीर परमार, अशोक नरवरिया, मुन्ना खान, राजीव श्रीवास्तव, हरिओम कटारे, आदित्य सिंह, रिशु सिंह, पुरसोत्तम राजौरिया, लक्ष्मन चौधरी, महेश मिश्रा, महेश चौधरी, दिनेश श्रीवास, अरविंद जैन, सुमेर नरवरिया, रज्जन भदौरिया, मुकेश भदौरिया, भगवती थापक आदि उपस्थित थे।