कलेक्टर और एसपी ने दंदरौआ महंत से चर्चा कर व्यवस्थाओं हेतु अधिकारियों का दिए निर्देश
भिण्ड, 31 मार्च। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम परिसर में एक से छह अप्रैल तक खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के संबंध में श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास महाराज के सानिध्य एवं क्षेत्रीय विधायक एवं राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया की अध्यक्षता में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मेले में बाहर से आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए बिजली, पानी, रोड पार्किंग, स्वास्थ्य सेवाएं और मेहगांव नगर परिषद द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से लगातार मन्दिर में अलाउंसमेंट चलता रहेगा, मेले में खोया-पाया केन्द्र रखा जाएगा। दुकानें मन्दिर परिसर के बाहर लगाई जाएंगी, श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाने एवं पुलिसकर्मियों को मन्दिर परिसर एवं आस-पास के इलाके में तैनात किए जाने के निर्देश दिए। एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी ने कहा कि मेले में एक फायर ब्रिगेड एवं एक एंबुलेंस और मन्दिर परिसर के बाहर एक 108 वाहन सहित एक डॉक्टर की टीम रहेगी। मेले में पानी की व्यवस्था के लिए 40 टैंकर लगाए जाएंगे, साथ ही मेले में बिजली ना जाने के लिए निर्देश दिए। एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार, एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर को यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने और पार्किंग के निर्देश दिए। दंदरौआ मन्दिर परिसर के मुख्य गेट से बैरीगेट्स लगाकर श्रृद्धालुओं को व्यवस्थित दर्शन कराने के भी निर्देश दिए।
इस मौके पर केपी सिंह भदौरिया, रामवरन पुजारी, रामहरी शर्मा एडवोकेट, जलज त्रिपाठी, नरसी दद्दा, दर्शन सिंह लंबरदार, मौ थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव, सौरव यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।