भिण्ड, 31 मार्च। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित विक्रम बुलन कंपनी में कार्यरत एक मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है। फिलहाल कंपनी की ओर से मृतक के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता घोषित नहीं की गई है।
उद्योग इकाई बिरला गु्रप की विक्रम बुलन में कंपनी के दिनेश यादव उम्र 45 साल निवासी ग्वालियर की कैंटीन से खाना खाने के बाद बाहर निकला, बाहर गिरने से मौत मालनपुर उद्योग क्षेत्र में संचालित कपड़ों का धागा बनाने वाली बिरला ग्रुप की विक्रम वूलन कंपनी में आज दोपहर ए-पाली में काम करने वाले कंपनी मजदूर की मौत दोपहर लंच के समय खाना खाया और पानी पीकर कैंटीन से निकला था। उसके अचानक गिर जाने से सिर में चोट लगने से मौत होना बताया गया है। प्रबंधक को जैसे ही पता चला आनन-फानन में उसे ग्वालियर बिरला हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बगैर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज किए ग्वालियर पोस्ट माटम हाउस ले गए तो मृतक दिनेश यादव के शव को पीएम हाउस से यह कहकर बैरिंग लौटा दिया कि पुलिस थाने की रिपोर्ट कराई जाए। इसके बाद ग्वालियर से एंबुलेंस मालनपुर पुलिस थाने में चार बजे के लगभग शव लेकर फैक्ट्री के कर्मचारियों के साथ रिपोर्ट लिखी गई, तब कहीं जाकर गोहद अस्पताल में पीएम हाउस के लिए भेजा गया।
कंपनी के संतोष पाण्डे का कहना है कि मैं फैक्टरी में था, मुझे अचानक चिल्लाने की आवाज आई तो कैंटीन के पास दिनेश जमीन पर पड़ा था। उसके सिर में माथे में गहरी चोट लगी थी उसके सिर से खून बह रहा था। तत्काल कंपनी की एंबुलेंस से ग्वालियर उपचार हेतु भेजा गया। फैक्ट्री में 25 वर्ष से कंपनी की तरफ से काम करने वाले कर्मचारी दिनेश सिंह यादव की मृत्यु एक जांच का विषय है। मृतक के भाई अपलेश सिंह यादव ने बताया कि वह भी मालनपुर फैक्ट्री जमना ऑटो में काम करता है। उसे घर से फोन आया तो कंपनी का काम छोडक़र मैं भाई के पास पहुंचा, तो भाई की मृत्यु हो चुकी थी।
इनका कहना है-
मैं कुछ नहीं कह सकता, हमारे कंपनी के डायरेक्टर के निर्णय लेने बाद मृतक के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता तय की जाएगी।
शरद हरकत, प्रबंधक, विक्रम वुलन मालनपुर