चाइल्ड लाइन ने किया खुले मंच का आयोजन
भिण्ड, 31 मार्च। चाइल्ड लाइन के संचालक शिवभान सिंह राठौर के मार्गदर्शन में चाइल्ड लाइन टीम द्वारा शुक्रवार को ग्राम नालीपुरा में बच्चों के साथ ओपन हाउस (खुला मंच) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 50 बच्चों ने सहभागिता की।
इस अवसर पर टीम मेंबर उपेन्द्र व्यास ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य हैं, यदि बच्चे अपने अधिकारों से वंचित रहेंगे तो हमारा देश एवं राष्ट्र मजबूत नहीं होगा। उन्होंने बताया कि बच्चों को घर से नाराज होकर नहीं जाना चाहिए एवं किसी अपरिचित द्वारा दी हुई चीज नहीं खाना चाहिए, बच्चों को बंधुआ मजदूरी नहीं कराई जा सकती है। बच्चों को गुड टच तथा वेड टच के बारे में भी बताया गया, बच्चों को अपना बॉडीगार्ड बनाना है जिसमें सारी बातें बताई जाएं, जो अपने माता-पिता होते है।
चाइल्ड लाइन टीम मेंबर अन्नू तोमर ने बच्चों को चाइल्ड लाइन 1098 नि:शुल्क सेवा से अवगत कराया और कहानी के माध्यम से बताया कि यह सेवा सबसे पहले मुंबई में शुरू हुई और आज पूरे देश में संचालित है। निराश्रित बच्चों के लिए जिले में छह से 14 वर्ष के लिए बालगृह और शून्य से छह वर्ष के लिए शिशुगृह संचालित हैं। बच्चों की चाइल्ड लाइन 1098 पर कॉलिग करवाकर उनकी झिझक दूर की गई। अजब सिंह ने बताया गया कि चाइल्ड लाइन गुमशुदा बच्चों की किस तरह से मदद करती है, जो बच्चे अपने माता-पिता से बिछड गए हों, वे या संबंधित वयस्क कोई भी 1098 पर कॉल करके मदद की मांग कर सकता है। चाइल्ड लाइन टीम बच्चों को मदद को हाजिर होगी।
टीम सदस्य अनमोल चतुर्वेदी ने बताया कि बच्चों को बाल श्रमिक में लिप्त बच्चों को मुक्त करवाने के लिए एवं मेडीकल सुविधा दिलाने, शिक्षा से वंचित बच्चों, बाल व्यापार की स्थिति में, घर से भागे हुए बच्चे, बाल विवाह की परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति चाइल्ड लाइन 1098 पर कॉल करके सूचित कर सकता है। कार्यक्रम में ग्राम सचिव रामजश कुशवाह एवं अंागनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सोनी यादव और मनोरमा दुबे, सहायिका रामबेटी शाक्य, चाइल्ड लाइन टीम से आकाश शर्मा आदि ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।