मानवता की पाठशाला परिवार ने झुग्गी बस्ती में कराया कन्या भोज

भिण्ड, 30 मार्च। नवरात्रि के अंतिम दिन गुरुवार को मानवता की पाठशाला परिवार द्वारा झुग्गी बस्ती में माता स्वरूप कन्याओं को कन्याभोज कराया गया। जिसमें सर्वप्रथम कन्याओं का पद प्रक्षालन एवं कन्या पूजन किया गया एवं सभी कन्याओं को उपहार दिया गया। सभी कन्याओं को कन्याभोज भी कराया गया।
आमतौर पर हम अपने घर-परिवार और आस-पड़ोस की कन्याओं का पूजन करते हैं, लेकिन मानवता ग्रुप द्वारा समाज से पीछे छूट रहीं बच्चियों को भी उतना ही महत्व दिया जाता है जितना कि हमारे घर की बच्चियों को। हम यह भी कह सकते हैं कि सनातन संस्कृति की परंपराओं में हर जीवात्मा पूज्यनीय एवं वंदनीय है, इस तरह के कार्यक्रम पीछे छूटे हमारे भाई-बंधुओं को पुन: अपने साथ स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस कन्याभोज में श्रीमती शैलेश-संजीव सिंह कुशवाह, श्रीमती रानु ठाकुर (किरार), बबलू सिंधी, तिलक सिंह भदौरिया, प्रभात राजावत, दीपक चावला, प्रियंका राजावत, गीता कुशवाह, आरती पाठक, रीमा तोमर, रिंकी अरोरा, रानी जैन, निशा पाण्डे, सीमा श्रीवास्तव, लक्ष्मी सोनी, रोमा शर्मा, सुरभि दुबे, सामली जैन, सोनल जैन, वर्षा चौधरी, वर्षा जैन, मोनिका जैन, दीप्ती त्रिपाठी, माधवी चौधरी, शिल्पी भदौरिया, नीलू भदौरिया, रेखा तोमर, पुनम शाक्य, प्रतिभा राठौर, राखी चौबे, रोशनी चौपड़ा आदि सदस्यों ने सहयोग किया।