भिण्ड, 30 मार्च। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे एवं एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी मौ उदयभान सिंह के नेतृत्व में अवैध हथियारों व आरोपियों की धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में झांकरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अजय सिंह यादव और उनकी टीम ने चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 315 बोर कादेशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना मौ में अपराध क्र.77/22 धारा 25(1-बी)ए आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में झांकरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अजय सिंह यादव, प्रधान आरक्षक आरक्षक पानसिंह, आरक्षक राकेश तोमर की सराहनीय भूमिका रही।