जिला पंचायत सीईओ ने शाप्रावि मेहदा एवं गौरई का किया निरीक्षण

भिण्ड, 28 मार्च। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम ने मंगलवार को जनपद रौन अंतर्गत पीएम पोषण का शा. प्राथमिक विद्यालय मेहदा एवं गौरई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शाप्रावि मेहदा में कुल 94 छात्र-छात्राओं में से केवल सात ही मौके पर उपस्थित होकर मध्यान्ह भोजन ग्रहण कर रहे थे। मध्यान्ह भोजन में मीनू अनुसार पाया गया। इसी प्रकार शाप्रावि गौरई में निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन बंद पाया गया तथा रसोईया उपस्थित नहीं मिले। प्रधान अध्यापक असलम खान अनुपस्थित पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।