80 हजार की नगदी सहित सोने चांदी के जेबर उड़ाए

गांव के ही तीन संदिग्धों पर चोरी की आशंका जताई, मामला दर्ज

भिण्ड, 23 मार्च। पुलिस द्वारा सख्ती न बरते जाने के कारण जिले में चोरियों की घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। विगत दिवस दबोह कस्बे में चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाया और 80 हजार की नगदी सहित सोने चांदी के जेबर समेट ले गए। फरियादी ने गांव के ही तीन संदिग्धों पर चोरी की आशंका जताई है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया विद्यादेवी पत्नी स्व. रामाधार कौरव ने अपनी बहू लक्ष्मी कौरव के साथ दबोह थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि सोमवार को वह बरथरा गांव से अपनी लडक़ी के घर दबोह आई थी और वहीं रुक गई। मंगलवार की सुबह उसकी बहू लक्ष्मी बरथरा गई तब उसने फोन पर घर में चोरी होने की घटना की जानकारी दी। फरियादिया ने पुलिस को बताया कि उसके घर में रखे 80 हजार रुपए नगदी और करीब एक लाख कीमत के सोने, चांदी के जेबर चोरी हो गए। फरियादिया ने गांव के ही सुंदर सिंह, अरुण प्रताप कौरव, सतेन्द्र कौरव सहित तीन लोगों पर चोरी करने की शंका जाहिर की। इसके बाद पुलिस ने बरथरा गांव पहुंचकर मौका-मुआयना किया। तत्पश्चात जांच के बाद संदेही सुंदर कौरव, अरुण उर्फ गोलू कौरव, सतेन्द्र उर्फ मोंटू कौरव निवासी ग्राम बरथरा के विरुद्ध धारा 457, 380 भादंवि के तहत अपराध क्र.49/23 दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है। यहां बता दें कि फरियादिया विद्यादेवी की बहू लक्ष्मी कौरव मप्र आशा, ऊषा सहयोगीनी श्रमिक संघ की प्रदेश अध्यक्ष हैं।