मेहगांव नप में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना संवाद कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 29 अगस्त। नगर परिषद भवन मेहगांव पर लाइव टीवी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री स्वनिधि कार्यक्रम हुआ। यह कार्यक्रम मुख्यरूप से पथ विक्रेताओं को प्रधानमंत्री स्वनिधि स्वीकृत हेतु आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लाइव जुड़ कर हितग्राहियों से बात की एवं वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित किया। जिसका बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया। मुख्यमंत्री ने एक क्लिक के माध्यम से 10 हजार रुपए हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर किए। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य नपा अधिकारी योगेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि मेहगांव नगर के लगभग 20 हितग्राही प्रधानमंत्री योजना से लाभान्वित हुए हैं। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के दूसरे चरण की शुरुआत लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से मुख्य नपा अधिकारी योगेन्द्र सिंह तोमर, नगर परिषद के कर्मचारीगण प्रशांत दीक्षित, हरिओम श्रीवास, चंदन सिंह एवं हितग्राही, नगर के प्रबुद्धजन एवं एक सैकड़ा से अधिक लोग उपस्थित रहे।