इटावा में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हुआ पत्रकार सम्मान समारोह

भिण्ड, 29 अगस्त। इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की इटावा शाखा द्वारा इटावा में जिला पंचायत सभागार में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें भिण्ड के पत्रकारों को भी आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर जय महाकाली सेना ट्रस्ट एवं राष्ट्रीय संत शिरोमणि अनिल गुरु जी, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय प्रेस परिषद नई दिल्ली के निवर्तमान सदस्य श्याम सिंह पवार व इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार, रमन ठाकुर राष्ट्रीय महासचिव, प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, संरक्षक चौधरी शेरसिंह, संरक्षक आलोक द्विवेदी, संरक्षक आरबी उपाध्याय, संरक्षक अंशुमान त्रिपाठी मंचासीन रहे। सम्मान समारोह में उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों के विभिन्न समाचार पत्रों के संवाददाता तथा ब्यूरोचीफ के अतिरिक्त चंडीगढ़, नोयडा तथा दिल्ली के पत्रकारों को भी वहां सम्मानित किया गया। समारोह में सभी को शॉल, श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह के साथ श्रीमद् भगवद गीता की पुस्तक भी भेंट की गई। पत्रकार सम्मान समारोह में पुरूस्कार प्रदान करने वाले प्रसिद्ध संत नींवखेड़ा तथा राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी मंचासीन थे। भिण्ड से आमंत्रित किए गए पत्रकारों में मप्र प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष गिरिराज पाण्डेय (राज), पत्रकार संजय शर्मा, पत्रकार मनोज तिवारी तथा पत्रकार सुनील कांकर को शॉल, श्रीफल एवं गीता पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की भव्यता इसी बात से साबित होती है कि सम्मान समारोह में लगभग सौ से अधिक विभिन्न क्षेत्रों के पत्रकारों को सम्मानित किया गया। पत्रकार सम्मान समारोह संगठन के प्रदेश प्रभारी/ आयोजक सुघर सिंह पत्रकार, आगरा मण्डल अध्यक्ष राजीव यादव, सचिव कानपुर मण्डल विनीत कुमार, जिलाध्यक्ष पुष्पराज, मीडिया प्रभारी प्रशिकांत उर्फ संदीप गौतम, जिला उपाध्यक्ष अनिल चौधरी, जिला संयोजक सुशील उर्फ रिंकू तिवारी, जिला सचिव डॉ. अखिलेश गौतम, तहसील सचिव अनुराग राजपूत, तहसील सचिव भरथना, अवनीश कुमार, सत्यदेव शर्मा, पवन सम्राट आदि ने कार्यक्रम को भव्य तरीके से कर सभी पत्रकारों को सम्मानित किया।