कलेक्टर ने ली एजेंटों की बैठक
भिण्ड, 16 मार्च। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में एजेंटों की बैठक ली। जिसमें अपर कलेक्टर जेपी सैयाम, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे, एजेंट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि ऐसी कई और जिले में चिटफण्ड कंपनी कार्य कर रही हों जो नया डिपॉजिट स्कीम लेकर जिले में हों तो उनकी जानकारी दें। कोई बिना रजिस्ट्रेशन और बिना किसी लाईसेंस के डिपॉजिट ले रहा हो, कोई भी संदेह लग रहा हो तो पुलिस तथा कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर कार्यालय में इसकी सूचना अवश्य दें। उस पर संज्ञान लेकर जांच करके कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बड्स एक्ट के बारे में भी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जो रेगुलेटिड सोसायटी, के्रडिट सोसाइटी है। जिसमें पहले से ही आरबीआई या कोई न कोई रेगुलेटरी एजेंसी द्वारा पंजीबद्ध है, अगर वो धोखाधड़ी कर रही है और हमारे संज्ञान में आता है, तो रेगुलेटर को जानकारी भेजी जाती है। जहां अनरेगुलेटिड है और कोई डिपॉजिट ले रहा है अगर ऐसी कोई जानकारी मिलती है तो आप सभी सूचना दें। उसकी जांच कराई जाएगी और अगर जांच में वो वास्तव में अनरेगुलेटिड है तो उसपर तत्काल एफआईआर की जाएगी और उसके बाद प्रॉपर्टी अटैचमेंट के संबंध में कार्रवाई की जाएगी।