भिण्ड, 16 मार्च। डीएलसीसी एवं डीएलआरसी की बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि केएम माथुर एवं नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत भिण्ड मनोज कुमार सरियाम सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं जिले में कार्यरत सभी बैंक के जिला प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में सर्वप्रथम अग्रणी जिला प्रबंधक प्रताप सिंह ने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया। तदुपरांत कलेक्टर ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के सफल कार्यान्वयन हेतु समस्त बैकों के शाखाओं, बीसी एवं कियोस्क सेंटरों के माध्यम से पात्र बहनों के खाते खुलवाने का आव्हान किया। साथ ही यह भी बताया कि यह खाते ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर खोले जाने हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी हितग्राही मूलक योजनाओं की चर्चा की गई।