रासेयो विद्यार्थियों को संस्कारित और अनुशासित बनाता है : गुर्जर

रासेयो के सात दिवसिय विशेष शिविर का हुआ समापन

भिण्ड, 16 मार्च। शा. महाविद्यालय मौ द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम खिरियाजल्लू के प्राथमिक विद्यालय में लगा है। जिसमें स्वयं सेवक प्रतिदिन दिनचर्या का पालन करते हुए सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियां कर रहे हैं।
शिविर के समापन अवसर पर संबोधित करते हुए पुष्पेन्द्र गुर्जर (जनभागीदारी अध्यक्ष शा. महर्षि अरविंद महाविद्यालय गोहद) ने कहा कि युवा इस देश का भविष्य हैं और देश का विकास युवाओं के द्वारा ही होना है। हमारी पीढ़ी अगर संस्कारित, अनुशासित और श्रमशील होगी तो निश्चित ही भारतवर्ष का विकास होगा। शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी हमको सीखना पड़ेगा। वास्तव में राष्ट्रीय सेवा योजना का यही ध्येय है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. रविकांत द्विवेदी ने कहा कि स्वयं सेवकों द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट कार्य का हमने अवलोकन किया है। उन्होंने जल संरक्षण, नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और कई स्थानीय मुद्दों को लेकर भी बहुत अच्छे प्रोजेक्ट कार्य तैयार किए हैं। परियोजना कार्य करने से सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान में बढ़ोतरी होती है। आने वाली समस्याओं का निदान कैसे किया जाए, यह समझ स्वयं सेवकों में विकसित होती है। रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. हरिशंकर सिंह कंसाना ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और स्वयं सेवकों का उत्साहवर्धन किया। सात दिवसीय विशेष शिविर में प्रशांत मौर्य, मधुराज गुर्जर, कृष्णा गौड़, सरोज कुशवाह, शिवम यादव, रामबरन यादव, कौशल किशोर, आस्था जैन, ज्योति शर्मा, रामनिवास गुर्जर, करीना खान, भानूप्रताप आदि ने सक्रिय सहभागिता की।