रासेयो स्वयं सेवकों ने निकाली नशामुक्ति जागरूकता रैली

भिण्ड, 14 मार्च। राष्ट्रीय सेवा योजना शा. महाविद्यालय मौ का सात दिवसीय शिविर ग्राम खेरियाजल्लू में लग रहा है। शिविर के पांचवें दिन नशामुक्ति अभियान चला कर ग्राम वासियों को नशे से दूर करने के लिए जागरुक किया गया। खेरिया जुलू ग्राम में स्वयंसेवक परियोजना कार्य कर रहे हैं। स्वयंसेवक जल संरक्षण, नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर ग्राम की स्थानीय समस्याओं को ध्यान में रखकर प्रोजेक्ट कार्य कर रहे हैं। स्वयंसेवकों ने महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों से नशामुक्ति के संबंध में चर्चा की और कारण समझे। नशे से न केवल व्यक्तिगत हानि होती है बल्कि पारिवारिक क्षति भी पहुंचती है, जिसके दीर्घकालिक परिणाम होते हैं। अत: आज के संदर्भ में यह बहुत प्रासंगिक विषय है।
बौद्धिक सत्र को संबोधित करते हुए डॉ. विकास कुमार ने कहा कि हम सबको संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र के प्रति संवेदनशील हो जाना चाहिए। आज के समय में भयंकर त्रासदियां आ रही हैं जो कि पर्यावरण के प्रति असंवेदनशीलता का परिणाम है। हमारा नागरिक कर्तव्य है कि हम सभी पर्यावरण के प्रेमी बनें। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. हरिशंकर सिंह कंसाना ने कहा कि प्रतिदिन विद्यार्थी सभी सत्रों का संचालन कर रहे हैं और बढ़-चढ़कर सक्रियता से सहभागिता कर रहे हैं। समाज के संवेदनशील विषयों को समझना और हल ढूंढना राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय है।